बच्चों की आकर्षक व मनमोहक प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा

फोटो9 नोवा 4 – दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ करते मुख्य अतिथि.9 नोवा 5 – रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं.प्रतिनिधि, नोवामुंडीपदमावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का 15वां वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील (ओएमक्यू) के महाप्रबंधक एमसी थॉमस ने दीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 8:05 PM

फोटो9 नोवा 4 – दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ करते मुख्य अतिथि.9 नोवा 5 – रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं.प्रतिनिधि, नोवामुंडीपदमावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का 15वां वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील (ओएमक्यू) के महाप्रबंधक एमसी थॉमस ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया. इसके बाद शुरू हुआ, स्कूली बच्चों द्वारा एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सतरंगी छटा बिखेरते हुए नृत्य ने दर्शकों को खूब झूमाया. बच्चों की आकर्षक व मनमोहक प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा. इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एमसी थॉमस ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन बच्चों के बीच गुणात्मक शिक्षा की ज्योति जला कर बुनियादी शिक्षा की जड़ को सींच कर बेहतर प्रदर्शन कर रही है. इसके लिए विद्यालय प्रबंधन के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में टाटा स्टील हमेशा सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करती रहेगी. इस मौके पर मुख्य रूप से विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष साधु सिंह, सचिव छेदीलाल गुप्ता, गणपत अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, सिस्टर करुणा, प्राचार्य टीके मिश्रा समेत बड़ी संख्या में अभिभावकों ने शिरकत की.

Next Article

Exit mobile version