नरभेराम में समर कैंप की मस्ती
फोटो नरभेराम नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित नरभेराम हंसराज इंगलिश स्कूल में समर कैंप की शुरुआत हुई. इसमें स्कूल के पहली क्लास से पांचवीं क्लास तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. स्कूल प्रबंधन की ओर से आयोजित कैंप में स्कूल के बीपीएल बच्चों को भी शामिल किया गया. इस दौरान पहली […]
फोटो नरभेराम नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित नरभेराम हंसराज इंगलिश स्कूल में समर कैंप की शुरुआत हुई. इसमें स्कूल के पहली क्लास से पांचवीं क्लास तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. स्कूल प्रबंधन की ओर से आयोजित कैंप में स्कूल के बीपीएल बच्चों को भी शामिल किया गया. इस दौरान पहली क्लास के बच्चों ने जहां चित्र में रंग भरा, वहीं दूसरी और तीसरी क्लास के बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस कंपीटीशन का आयोजन हुआ. इसमें बच्चों ने फूल थीम पर बनी हुई ड्रेस पहनीं. जबकि चौथी और पांचवीं क्लास के बच्चों के बीच कार्ड मेकिंग कंपीटीशन आयोजित करने के साथ ही इसे तैयार करने के गुर भी सिखाये जायेंगे. 12 मई को कैंप का समापन किया जायेगा. बच्चों के बीच स्वादिष्ट व्यंजन के भी इंतजाम किये गये थे.