किडजी पर्ले गेट्स : लौटा मम्मी का भी बचपन

फोटो तिवारी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सर्किट हाउस स्थित किड्जी पर्ले गेट्स में मदर्स डे के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के नौनिहालों की मम्मी को खास तौर पर आमंत्रित किया गया था. उनके बीच कई प्रतियोगिताओं हुईं. इसमें मम्मी को जहां बच्चे की पसंद ना पसंद चीजें बतानी थी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 9:05 PM

फोटो तिवारी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सर्किट हाउस स्थित किड्जी पर्ले गेट्स में मदर्स डे के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के नौनिहालों की मम्मी को खास तौर पर आमंत्रित किया गया था. उनके बीच कई प्रतियोगिताओं हुईं. इसमें मम्मी को जहां बच्चे की पसंद ना पसंद चीजें बतानी थी, वहीं उन्हें टिफिन मेकिंग, म्यूजिकल चेयर, डांस समेत कई अन्य प्रतियोगिताओं के जरिये अपनी प्रतिभा भी साबित करनी थी. इस दौरान प्रिंसिपल कविता अग्रवाल ने सभी मम्मी को मातृत्व से संबंधित कई अहम गुर भी सिखाये. उन्होंने बताया कि बच्चे को हमेशा स्पेशल केयर की जरूरत होती है, और उनके केयर का तरीका एक मां से बेहतर कोई नहीं बता सकता है. कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने बॉलीवुड के गानों पर ठुमके लगाये. उनके बीच स्वादिष्ट व्यंजन भी परोसे गये थे.

Next Article

Exit mobile version