रेलवे : एएसपीई कार्यालय पर ठेकेदार ने किया प्रदर्शन

संवाददाता, जमशेदपुर.बर्मामांइस स्थित एएसपीई कार्यालय पर भावेश कंस्ट्रशन के ठेकेदार वेद प्रकाश अग्रवाल ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इसके कारण एएसपीई कार्यालय पर गहमा- गहमी रही. एएसपीई कार्यालय और सहायक मंडल विद्युत अभियंता( जनरल) विभाग के कर्मचारी अपनी सीटों को छोड़ गायब हो गये. ठेकेदार वेद प्रकाश अग्रवाल का आरोप है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 9:05 PM

संवाददाता, जमशेदपुर.बर्मामांइस स्थित एएसपीई कार्यालय पर भावेश कंस्ट्रशन के ठेकेदार वेद प्रकाश अग्रवाल ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इसके कारण एएसपीई कार्यालय पर गहमा- गहमी रही. एएसपीई कार्यालय और सहायक मंडल विद्युत अभियंता( जनरल) विभाग के कर्मचारी अपनी सीटों को छोड़ गायब हो गये. ठेकेदार वेद प्रकाश अग्रवाल का आरोप है कि बर्मामांइस में बनाये जा रहे बिल्डिंग में उसने इलेट्रिकल का कार्य किया था. लगभग 75 प्रतिशत कार्य हो गया है. विभाग पर उसका साढ़े आठ लाख रुपये बकाया है. बकाया राशि की मांग के लिए कई बार रेल अधिकारी से मिले. उनका टेंडर भी रद्द कर दिया गया,लेकिन बकाया बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version