सुरक्षा सप्ताह में फायर ड्रिल का प्रदर्शन
टाटा पावर ने जोजोबेड़ा और पावर हाउस 6 में मनाया अग्नि सुरक्षा सप्ताहफोटो है टाटा पावर 1, 2वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा पावर ने शनिवार को जमशेदपुर स्थित जोजोबेड़ा और पावर हाउस-6 में अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया. सप्ताहभर तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत उन अग्निशमन कर्मचारियों की याद में स्थापित अग्नि सुरक्षा […]
टाटा पावर ने जोजोबेड़ा और पावर हाउस 6 में मनाया अग्नि सुरक्षा सप्ताहफोटो है टाटा पावर 1, 2वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा पावर ने शनिवार को जमशेदपुर स्थित जोजोबेड़ा और पावर हाउस-6 में अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया. सप्ताहभर तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत उन अग्निशमन कर्मचारियों की याद में स्थापित अग्नि सुरक्षा दिवस से हुई, जो 14 अप्रैल 1944 को एसएस फोर्ट स्टिकिन मालवाहक जहाज में लगी आग और विस्फोट में मारे गए थे. इस दौरान कर्मचारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी बहादुरी के लिए उन्हें सलाम भी किया गया. कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद फायर ब्रिगेड ने शानदार फायर ड्रिल भी प्रदर्शित किया और सभी कर्मचारियों तथा सहायकों के लिए सर्वश्रेष्ठ अग्नि शामक प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. इस अवसर पर कर्मचारियों की सुविधा के लिए तरह-तरह के अग्निशमन उपकरणों को भी प्रदर्शित किया गया. कार्यक्रम में जोजोबेड़ा स्टेशन के प्रमुख विजय वी नामजोशी ने कहा कि टाटा पावर में ‘सुरक्षा’ को बुनियादी व्यावसायिक मूल्य की तरह महत्वपूर्ण मानते हैं. अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन सुरक्षा के मोर्चे पर उत्कृष्टता सुनिश्चित करने के हमारे सफर में एक प्रमुख पड़ाव है. हमें आशा है कि हमारे कर्मचारी अपने-अपने कार्यस्थलों पर शून्य दुर्घटना सुनिश्चित करेंगे और इस दिशा में हमेशा सजग बने रहेंगे.