महाराणा प्रताप की जयंती पर प्रभातफेरी फोटो डीएस 1

जमशेदपुर. भारत बचाओ आंदोलन ने शनिवार सुबह महाराणा प्रताप की जयंती पर जुबली पार्क में प्रभात फेरी निकाली. इस दौरान महाराणा प्रताप, भारत माता, वंदे मातरम और इंकलाब के नारों से लगाये गये. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि नौ मई 1540 को मेवाड़ के प्रतापी राजा उदयसिंह के घर वीर पुत्र महाराणा प्रताप का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 9:05 PM

जमशेदपुर. भारत बचाओ आंदोलन ने शनिवार सुबह महाराणा प्रताप की जयंती पर जुबली पार्क में प्रभात फेरी निकाली. इस दौरान महाराणा प्रताप, भारत माता, वंदे मातरम और इंकलाब के नारों से लगाये गये. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि नौ मई 1540 को मेवाड़ के प्रतापी राजा उदयसिंह के घर वीर पुत्र महाराणा प्रताप का जन्म हुआ था. उन्होंने कहा कि वियतनाम जैसे देश के प्रेरणाश्रोत महाराणा प्रताप हैं. वियतनाम के राष्ट्रपति जब यहां आये तो उन्होंने प्रताप की जन्मभूमि मेवाड़ जाकर नमन किया. प्रभात फेरी में अरविंद प्रताद, सुरभि, लालू, घटवारी, गुंजन, संजीत, संजय, प्रकाशानंद, शुभम, अलंकार, भवेश, घनश्याम, उपेंद्र समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version