profilePicture

बागबेड़ा : जलापूर्ति शुरू , लेकिन पीने योग्य नहीं

संवाददाता, जमशेदपुर बागबेड़ा में शनिवार की शाम 4 बजे पेयजल आपूर्ति शुरू हुई. बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना का मरम्मत कार्य चलने के कारण कुछ दिनों से जलापूर्ति ठप थी. अभी जो जलापूर्ति की जा रही है. वह पीने योग्य नहीं है. उपभोक्ता इस पानी का उपयोग पीने के बजाय अन्य काम में कर सकते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 10:05 PM

संवाददाता, जमशेदपुर बागबेड़ा में शनिवार की शाम 4 बजे पेयजल आपूर्ति शुरू हुई. बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना का मरम्मत कार्य चलने के कारण कुछ दिनों से जलापूर्ति ठप थी. अभी जो जलापूर्ति की जा रही है. वह पीने योग्य नहीं है. उपभोक्ता इस पानी का उपयोग पीने के बजाय अन्य काम में कर सकते हैं. जुस्को महाप्रबंधक से टैंकर बढ़ाने की मांग बागबेड़ा वायरलेस मैदान की साफ- सफाई और जलापूर्ति टैंकर की संख्या बढ़ाने की मांग पर शनिवार को बागबेड़ा महानगर विकास समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जुस्को महाप्रबंधक से मिला. वर्तमान में जुस्को की ओर से तीन टैंकर के माध्यम से तीन ट्रिप पानी की सप्लाइ बागबेड़ा के विभिन्न बस्तियों में प्रतिदिन की जा रही है. समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने बताया कि जुस्को महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा ने छह ट्रिप पानी सप्लाइ करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष सुबोध झा, राजेश मिश्रा, मनोज राम, जितेंद्र कुमार, मिथिलेश कुमार, रितु सिंह, राकेश आदि उपस्थित थे. बागबेड़ा वायरलेस मैदान का होगा सौंदर्यीकरण बागबेड़ा वायरलेस मैदान के सौंदर्यीकरण के लिए रेलवे ने एनओसी दे दिया है. सांसद विद्युत वरण महतो के प्रयास से रेलवे ने एनओसी दिया. लगभग 1 करोड़ की लागत से वारयलेस मैदान का सौंदर्यीकरण कराया जायेगा. साथ ही बागबेड़ा थाना चौक, तीनमूर्ति चौक के समीप हाइ मास्ट लाइट लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version