बादामपहाड़ रेल सेक्शन का निरीक्षण
बादामपहाड़ रेल सेक्शन का निरीक्षणसंवाददाता, जमशेदपुर बादामपहाड़ सेक्शन में यात्री सुविधा और लोडिंग- अनलोडिंग के कार्यों का रेलवे अधिकारियों ने शनिवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण में टाटानगर एरिया मैनेजर विनीत गुप्ता, सीसीआइ बबन कुमार, बीटीआइ अमित वर्मा आदि शामिल थे. इस दौरान अधिकारियों ने रायरंगपुर, कुलडीहा में यात्री सुविधा और गुरुमहसानी में लोडिंग- अनलोडिंग का […]
बादामपहाड़ रेल सेक्शन का निरीक्षणसंवाददाता, जमशेदपुर बादामपहाड़ सेक्शन में यात्री सुविधा और लोडिंग- अनलोडिंग के कार्यों का रेलवे अधिकारियों ने शनिवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण में टाटानगर एरिया मैनेजर विनीत गुप्ता, सीसीआइ बबन कुमार, बीटीआइ अमित वर्मा आदि शामिल थे. इस दौरान अधिकारियों ने रायरंगपुर, कुलडीहा में यात्री सुविधा और गुरुमहसानी में लोडिंग- अनलोडिंग का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया.