जनशताब्दी में आइपैड, उत्कल में मिला लावरिस लैपटॉप
संवाददाता, जमशेदपुर शनिवार को बड़बिल से हावड़ा जा रही जनशताब्दी ट्रेन में लावरिस आइ पैड और उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन में लैपटॉप बरामद किया गया. जनशताब्दी के सी टू कोच में आइ पैड लावारिस हालात में मिली. वहीं दूसरी तरफ उत्कल एक्सप्रेस के ए वन कोच के 35 नंबर सीट पर एचपी का लैपटॉप वाणिज्य विभाग […]
संवाददाता, जमशेदपुर शनिवार को बड़बिल से हावड़ा जा रही जनशताब्दी ट्रेन में लावरिस आइ पैड और उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन में लैपटॉप बरामद किया गया. जनशताब्दी के सी टू कोच में आइ पैड लावारिस हालात में मिली. वहीं दूसरी तरफ उत्कल एक्सप्रेस के ए वन कोच के 35 नंबर सीट पर एचपी का लैपटॉप वाणिज्य विभाग के सीआइ ओपी यादव ने पाया. छानबीन करने पर पता चला कि लैपटॉप टाटा स्टील के मैनेजर मिथुन ओझा की है. जिन्हें लैपटॉप मिलने की सूचना दी गयी. आइ पैड को कमर्शियल विभाग में रखवा दिया गया है.