मजदूरों के लिए चलेगा ऑपरेशन जस्टिस : श्रम मंत्री फोटो है दुबे जी का
– हर असंगठित मजदूरों को मिलेगा स्मार्ट कार्डवरीय संवाददाता, जमशेदपुर मजदूरों के लिए राज्य सरकार ऑपरेशन जस्टिस चलायेगी. मजदूरों के साथ अन्याय नहीं होगा. उनके हित में राज्य सरकार काम करेगी. उक्त बातें राज्य के श्रम मंत्री राज पालिवाल ने कही. श्री पालिवाल शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. वे […]
– हर असंगठित मजदूरों को मिलेगा स्मार्ट कार्डवरीय संवाददाता, जमशेदपुर मजदूरों के लिए राज्य सरकार ऑपरेशन जस्टिस चलायेगी. मजदूरों के साथ अन्याय नहीं होगा. उनके हित में राज्य सरकार काम करेगी. उक्त बातें राज्य के श्रम मंत्री राज पालिवाल ने कही. श्री पालिवाल शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. वे जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. इसके पूर्व श्री पालिवाल का भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. वहीं उन्हें श्रमिक समस्याओं से अवगत कराया. आदिम जनजातियों को हर माह 600 रुपयेश्रम मंत्री ने आगे बताया कि राज्य में पहली बार मजदूर का बेटा मुख्यमंत्री बना है. झारखंड के लोगों में आशा की किरण दिखने लगी है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकसित, शिक्षित, स्वस्थ, भ्रष्टाचारमुक्त राज्य निर्माण का लक्ष्य के साथ सरकार काम कर रही है. सरकार ने न्यूनतम मजदूरी 210 रुपये कर दी है. उन्होंने बताया कि सरकार आदिम जनजाति और उससे जुड़ी उपजातियों को 600 रुपये प्रतिमाह देगी. खत्म होगा इंस्पेक्टर राज उन्होंने बताया कि राज्य में 90 फीसदी लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं. असंगठितों को पहचान देने का काम सरकार कर रही है. इसके लिए एक मई से श्रम शक्ति पहचान अभियान शुरू किया गया है. ऐसे मजदूरों को आधार आधारित स्मार्ट कार्ड दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर राज समाप्त करने के लिए नयी नीति बनायी जा रही है, ताकि यहां आसानी से निवेश हो सके. हर जिले में दंतीपंत हेंगरी रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें लोगों को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा.
