यूडीजीएयू कोर्स का समापन बिष्टुपुर : प्रेरणा क्लासेज में प्रमाण पत्र वितरण समारोह वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित प्रेरणा क्लासेज द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत एससी, एसटी व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के लिए संचालित नि:शुल्क यूडीजीएयू कोर्स शनिवार को संपन्न हुआ. इस अवसर पर संस्थान की ओर से प्रेरणा टावर में प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ. कोर्स में शामिल 39 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व उपहार दिये गये. मुख्य अतिथि ट्राइबल कल्चरल सोसाइटी की मानद सचिव उर्मिला एक्का ने समारोह की शुरुआत की. संस्थान के निदेशक प्रमोद दुबे ने बताया कि 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई साइंस से करने के इच्छुक विद्यार्थियों को यह कोर्स कराया जाता है. इस कोर्स की अवधि एक माह है. गत 6 अप्रैल से 8 मई तक संचालित इस कोर्स के माध्यम से इस बार भी छात्र-छात्राओं फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथ की बेसिक जानकारी को उन्नत बनाने का प्रयास किया गया. संस्थान द्वारा वर्ष 2012 से प्रत्येक वर्ष 10वीं बोर्ड की परीक्षा के बाद इस कोर्स का संचालन किया जा रहा है. समारोह में संस्थान के सभी शिक्षक-शिक्षिका एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.
Advertisement
39 विद्यार्थियों को मिले प्रमाण पत्र व उपहार (फोटो : ऋषि.1)
यूडीजीएयू कोर्स का समापन बिष्टुपुर : प्रेरणा क्लासेज में प्रमाण पत्र वितरण समारोह वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित प्रेरणा क्लासेज द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत एससी, एसटी व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के लिए संचालित नि:शुल्क यूडीजीएयू कोर्स शनिवार को संपन्न हुआ. इस अवसर पर संस्थान की ओर से प्रेरणा टावर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement