संजीवा ऑर्केस्ट्रा ने लोगों का मन मोहा
विजन इंडिया 2015- मेगा ट्रेड फेयरजमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में विजन इंडिया 2015-मेगा टे्रड फेयर चल रहा है. शनिवार को टे्रड फेयर में संजीवा ऑर्केस्ट्रा के कलाकारों ने गीत-संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया. शहरवासियों ने खरीदारी के साथ-साथ गीत-संगीत का भी लुत्फ उठाया. दर्शक मॉडर्न व वेस्टर्न संगीत पर खूब झूमे. कई स्टॉलों पर विशेष […]
विजन इंडिया 2015- मेगा ट्रेड फेयरजमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में विजन इंडिया 2015-मेगा टे्रड फेयर चल रहा है. शनिवार को टे्रड फेयर में संजीवा ऑर्केस्ट्रा के कलाकारों ने गीत-संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया. शहरवासियों ने खरीदारी के साथ-साथ गीत-संगीत का भी लुत्फ उठाया. दर्शक मॉडर्न व वेस्टर्न संगीत पर खूब झूमे. कई स्टॉलों पर विशेष छूट होने के चलते टे्रड फेयर को शहरवासियों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इसमें देश के कोने-कोने से करीब 250 स्टॉल लगाये गये हैं. सनराइज इवेंट मैनेजमंेट इंडिया के चेयरमैन भरत सिंह ने बताया कि ग्राहकों के बेहतर रिस्पांस को देखते हुए टे्रड फेयर को दो दिन बढ़ा दिया गया है. अब टे्रड फेयर 12 मई तक चलेगा. रविवार शाम मंत्री सरयू राय भी मेले में शिरकत करेंगे. उन्हें संस्था की ओर से सम्मानित किया जायेगा. उसके बाद डांस और फैशन शो होगा. 11 मई को शाम बजे से विजन इंडिया की ओर मेगा डांस कंपीटीशन होगा. कंपीटीशन में हिस्सा लेने के लिए 11 मई की दोपहर 12 बजे फॉर्म भर सकते हैं. विजेताओं को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट, गिफ्ट वाउचर व 10 हजार रुपये नकद राशि दी जायेगी.