डीबीएमएस में योगा शिविर की हुई शुरुआत
(फोटो डीबीएमएस योगा के नाम से सेव है)स्कूल में 10 दिनों तक चलेगा शिविर100 कैडेट कर रही हैं शिरकतजमशेदपुर. कदमा स्थित डीबीएमएस गर्ल्स हाई स्कूल में एनसीसी की ओर से शनिवार (9 मई) को योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन स्कूल की प्रधानाध्यापिका कृष्णकली मंडल एवं पतंजलि की योग प्रशिक्षिका सुधा […]
(फोटो डीबीएमएस योगा के नाम से सेव है)स्कूल में 10 दिनों तक चलेगा शिविर100 कैडेट कर रही हैं शिरकतजमशेदपुर. कदमा स्थित डीबीएमएस गर्ल्स हाई स्कूल में एनसीसी की ओर से शनिवार (9 मई) को योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन स्कूल की प्रधानाध्यापिका कृष्णकली मंडल एवं पतंजलि की योग प्रशिक्षिका सुधा ने किया. आगामी 10 दिनों तक चलने वाले उक्त शिविर में कुल 100 कैडेट हिस्सा ले रहे हैं. ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री के आ ान पर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया जा रहा है, जिसमें एनसीसी के कैडेटों का उपस्थित रहना अनिवार्य है. इसी के मद्देनजर सभी विद्यालयों में योगा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं. उद्घाटन के अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाध्यापिका नीता सिंह, एनसीसी ऑफिसर सीमा सिंह एवं एनसीसी के प्रशिक्षक भी उपस्थित थे.