एमजीएम अस्पताल में युवक ने मचाया उत्पात (फोटो: मनमोहन 11)
जमशेदपुर. शनिवार की दोपहर एमजीएम अस्पताल में नशे में एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया. युवक अपना नाम आजाद (आदित्यपुर निवासी) बता रहा था. आरोप है कि उसने नशे में महिला होमगार्ड जवान क ा हाथ पकड़ लिया. यहां से डांटकर भगाने के बाद वह इमरजेंसी वार्ड में महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने लगा. इसके […]
जमशेदपुर. शनिवार की दोपहर एमजीएम अस्पताल में नशे में एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया. युवक अपना नाम आजाद (आदित्यपुर निवासी) बता रहा था. आरोप है कि उसने नशे में महिला होमगार्ड जवान क ा हाथ पकड़ लिया. यहां से डांटकर भगाने के बाद वह इमरजेंसी वार्ड में महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने लगा. इसके बाद होमगार्ड के जवान पंकज सिन्हा, संतोष कुमार और प्राइवेट गार्ड ने युवक को अस्पताल परिसर से बाहर निकाल दिया. इसी दौरान साकची पुलिस पहुंच गयी. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.