एनएसपीएस : विद्यार्थियों ने टीशर्ट पर की पेंटिंग
फोटो नेताजी सुभाष नाम से है संवाददाता, जमशेदपुर परसुडीह स्थित नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल में टी-शर्ट पेंटिंग कंपीटीशन का आयोजन हुआ. इसमें स्कूल के नौवीं से लेकर ग्यारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. गरमी की छुट्टी से पूर्व बच्चों को एकेडमिक के साथ ही गैर शैक्षणिक गतिविधियों के प्रति जागरूक करने के लिए […]
फोटो नेताजी सुभाष नाम से है संवाददाता, जमशेदपुर परसुडीह स्थित नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल में टी-शर्ट पेंटिंग कंपीटीशन का आयोजन हुआ. इसमें स्कूल के नौवीं से लेकर ग्यारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. गरमी की छुट्टी से पूर्व बच्चों को एकेडमिक के साथ ही गैर शैक्षणिक गतिविधियों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रतियोगिता की गयी. इस दौरान बच्चों ने फ्रैंडशिप, स्कूल लाइफ, ड्रीम कम ट्रू समेत कई अन्य थीमों पर टी-शर्ट में पेंटिंग की. इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के सचिव एमएम सिंह ने कहा कि जिस तरह बच्चों ने प्रतिभा को प्रदर्शित किया है, यह किसी भी प्रोफेशनल से कम नहीं है. उन्हें फैशन के क्षेत्र में भी हाथ आजमाने की जरूरत है. कार्यक्रम के दौरान उम्दा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर प्रिंसिपल एसके मिश्रा व शिक्षिकों के साथ बड़ी संख्या विद्यार्थी उपस्थित थे.