सेहरे की कलगी की है खास डिमंाड
फैशन एप्स : कलगीभाई लगन सीजन चल रहा है और जो लोगों दूल्हा बनने को तैयार हैं वे अपनी शादी में सबसे खूबसूरत दिखने के लिए जमकर शापिंग कर रहे हैं. पर भाई इस खरीदारी के बीच दूल्हे वाली पगड़ी को न भूल जाना. वैसे पगड़ी तो हर दूल्हा पहनता है पर अगर आपको अपनी […]
फैशन एप्स : कलगीभाई लगन सीजन चल रहा है और जो लोगों दूल्हा बनने को तैयार हैं वे अपनी शादी में सबसे खूबसूरत दिखने के लिए जमकर शापिंग कर रहे हैं. पर भाई इस खरीदारी के बीच दूल्हे वाली पगड़ी को न भूल जाना. वैसे पगड़ी तो हर दूल्हा पहनता है पर अगर आपको अपनी पगड़ी को सबसे खूबसूरत बनाना है तो आप इसमें कलगी लगा सकते हैं. कलगी की इन दिनों बाजार में काफी डिमांड हैं और कलगी की कई वेराइटी भी उपलब्ध हैं. जिनमें काफी अच्छा वर्क किया गया होता है. साफे में स्टोन वर्क वाली कलगी बहुत खिलती है. कलगी को पंख के से बनाया जाता है और इस पंख को किसी मेटल की चीज के साथ जोड़ कर लगाया जाता है. कलगी की खूबसूरती बढ़ाने के लिए उसमें मोती और स्टोन से भी वर्क किया जाता है. और अभी की शादियों में दूल्हे के सर पर सेहरा हो लेकिन कलगी के साथ.खासियत- ब्रोच के साथ कलगी, महीन स्टोन वर्ककीमत : 999 से लेकर 1,095 रुपये तक