फैशन में है डिजाइनर लहंगा
फैशन एप्स : लहंगाकहते हैं कि खास मौके पर खास ड्रेस ही सबसे ज्यादा फबती है. अब जब मौका हो किसी करीबी की शादी अटेंड करने का तो भला लहंगा से बेहतर ड्रेस कोई और हो सकती है क्या? वैसे भी इन दिनों लहंगा लेटेस्ट ट्रेंड में है. मार्केट में नये तरह के लहंगे उपलब्ध […]
फैशन एप्स : लहंगाकहते हैं कि खास मौके पर खास ड्रेस ही सबसे ज्यादा फबती है. अब जब मौका हो किसी करीबी की शादी अटेंड करने का तो भला लहंगा से बेहतर ड्रेस कोई और हो सकती है क्या? वैसे भी इन दिनों लहंगा लेटेस्ट ट्रेंड में है. मार्केट में नये तरह के लहंगे उपलब्ध हैं जिन्हें बनाने के लिए माइक्रो वेल्वेट और शिफॉन फेब्रिक का इस्तेमाल किया गया है. ये कपड़ा काफी हल्का और गरमी के लिहाज से आरामदायक होता है. इस लहंगे में पूरा सेट आता है जिसमें वेल्वेट का ब्लाउज और शिफॉन का दुपट्टा भी शामिल होता है. दुपट्टे के बॉर्डर जरी का वर्क चार चांद लगाता है. वहीं नीचे की ओर जरी की कारीगरी भी आकर्षित करती है. जहां तक बात है खासियत की तो इस लहंगे को साड़ी की तरह से भी पहना जा सकता है.खासियत : हल्की, माइक्रो वेल्वेट और शिफॉन फैब्रिककीमत : 16,495 से लेकर 1,00,000 रुपये तक