जादूगोड़ा से जुड़ी खबर

स्टेशन प्लेटफॉर्म से युवक हथियार के साथ पकड़ायासंवाददाता, जमशेदपुर टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार से पुलिस ने एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा. तलाशी लिये जाने पर युवक के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. पकड़े गये युवक की निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 11:05 PM

स्टेशन प्लेटफॉर्म से युवक हथियार के साथ पकड़ायासंवाददाता, जमशेदपुर टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार से पुलिस ने एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा. तलाशी लिये जाने पर युवक के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. पकड़े गये युवक की निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. पकड़े गये युवक का नाम शैलेंद्र सिन्हा बताया जा रहा है. वह राखा माइंस निवासी है. साथ ही अपराधी कमल करू वा का सहयोगी बताया जाता है. जुगसलाई पुलिस को दोपहर डेढ़ बजे सूचना मिली कि एक युवक हथियार लेकर स्टेशन के सब्जी विक्रेताओं को डरा रहा है. इस सूचना पर जुगसलाई पुलिस ने जीआरपी पुलिस के साथ स्टेशन की घेराबंदी कर युवक को चार नंबर प्लेटफॉर्म से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को देख युवक भागने लगा था. इस संबंध में रेल एसपी मृत्युंजय कुमार मितु से पूछे जाने पर उन्होंने किसी तरह की गिरफ्तारी से इनकार किया. जुगसलाई थाना प्रभारी से हथियार के साथ युवक को पकड़े जाने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने गिरफ्तारी होने पर खुलासा करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version