बुद्धा एकेडमी में मना मदर्स डे (फोटो : बुद्धा एकेडमी फोल्डर)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरचांडिल स्थित बुद्धा एकेडमी में शनिवार को मदर्स ड मनाया गया. इस अवसर पर पोस्टर के माध्यम से बच्चों को मातृत्व प्रेम की झलक दिखायी गयी. स्कूल निदेशक कृष्णा बेहरा ने बताया कि बच्चे व मां का रिश्ता स्नेह व करुणा पर आधारित होता है. माता ही बच्चे की सबसे बड़ी शिक्षिका होती […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरचांडिल स्थित बुद्धा एकेडमी में शनिवार को मदर्स ड मनाया गया. इस अवसर पर पोस्टर के माध्यम से बच्चों को मातृत्व प्रेम की झलक दिखायी गयी. स्कूल निदेशक कृष्णा बेहरा ने बताया कि बच्चे व मां का रिश्ता स्नेह व करुणा पर आधारित होता है. माता ही बच्चे की सबसे बड़ी शिक्षिका होती हंै. कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिका, बच्चे, कर्मचारी एवं अभिभावक उपस्थित थे.