मीडिया मंत्रा अकादमी की दो शॉर्ट फिल्में शीघ्र
-शॉर्ट फिल्म अकीदत का रिश्ता व लगाव की शूटिंग जल्द-कलाकारों का ऑडिशन 12 को चेंबर भवन बिष्टुपुर में जमशेदपुर. मीडिया मंत्रा एक्टिंग अकादमी जल्द ही दो शॉर्ट फिल्में बनायेगी. अकादमी ने ‘सलाम जिंदगी’ और ‘एक टुकड़ा धूप’ शॉर्ट फिल्म बनाने का निर्णय लिया है. यह फिल्म आज की युवा पीढ़ी पर आधारित है जिसमें यह […]
-शॉर्ट फिल्म अकीदत का रिश्ता व लगाव की शूटिंग जल्द-कलाकारों का ऑडिशन 12 को चेंबर भवन बिष्टुपुर में जमशेदपुर. मीडिया मंत्रा एक्टिंग अकादमी जल्द ही दो शॉर्ट फिल्में बनायेगी. अकादमी ने ‘सलाम जिंदगी’ और ‘एक टुकड़ा धूप’ शॉर्ट फिल्म बनाने का निर्णय लिया है. यह फिल्म आज की युवा पीढ़ी पर आधारित है जिसमें यह दर्शाया गया है कि युवा किस तरह गलत संगत में पड़ कर दिशाहीन हो रहे हैं. फिल्मों की शूटिंग जल्द शुरू की जायेगी. इसके लिए बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में 12 मई को कलाकारों का ऑडिशन लिया जायेगा. इन दो फिल्मों को जून में आयोजित होने वाले लघु फिल्म उत्सव में प्रदर्शित किया जायेगा. अकादमी पहले दो शॉर्ट फिल्म ‘अकीदत का रिश्ता’ व ‘लगाव’ का निर्माण कर चुकी है.