इंडिया अगेन्स्ट करप्शन ने काला दिवस मनाया

इंडिया अगेन्स्ट करप्शन ने होटल सोनेट के समक्ष धरना दिया जमशेदपुर:मौसमी चौधरी के हत्या की छठवीं पुण्य तिथि पर इंडिया अगेन्स्ट करप्शन जमशेदपुर इकाई द्वारा ें काला दिवस के रुप में मनाया. होटल सोनेट के समक्ष एक दिवसीय सांकेतिक धरना देकर होटल प्रबंधन के सभी अभियुक्तों, राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन को यह संदेश दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 11:05 PM

इंडिया अगेन्स्ट करप्शन ने होटल सोनेट के समक्ष धरना दिया जमशेदपुर:मौसमी चौधरी के हत्या की छठवीं पुण्य तिथि पर इंडिया अगेन्स्ट करप्शन जमशेदपुर इकाई द्वारा ें काला दिवस के रुप में मनाया. होटल सोनेट के समक्ष एक दिवसीय सांकेतिक धरना देकर होटल प्रबंधन के सभी अभियुक्तों, राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन को यह संदेश दिया गया कि सच्चाई को मरने नहीं दिया जायेगा. अभियुक्तों को सलाखों की पीछे जाना ही होगा. संगठन ने निर्णय लिया है कि दोषियों को जेल भेजे जाने संघर्ष जारी रहेगा. इस कार्यक्रम में इंडिया अगेन्स्ट करप्शन जमशेदपुर इकाई के कॉ-ऑडिनेटर-राधाकांत ओझा, तापसी चौधरी, उपेंद्र पांडेय, सत्येंद्र सिंह, घनश्याम सिंह, समर कुंडू, अमरजीत सिंह देवी, राकेश साहू, आनंगो प्रधान, सागर, राहुल, दीप व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version