ब्लास्ट फर्नेस को मिलेगा अब और रिफाइन कोयला

टाटा स्टील : नया पीसीआइ प्लांट का उदघाटन (फ्लैग- सालाना होगा 84 करोड़ का फायदा-एमडी टीवी नरेंद्रन ने किया उदघाटनवरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील के ब्लास्ट फर्नेस को अब और ताकत मिलेगी. कंपनी में नया पीसीआइ प्लांट का उदघाटन होते ही अब नयी व्यवस्था लागू कर दी गयी है. इसके शुरू होने से सालाना 84 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 12:05 AM

टाटा स्टील : नया पीसीआइ प्लांट का उदघाटन (फ्लैग- सालाना होगा 84 करोड़ का फायदा-एमडी टीवी नरेंद्रन ने किया उदघाटनवरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील के ब्लास्ट फर्नेस को अब और ताकत मिलेगी. कंपनी में नया पीसीआइ प्लांट का उदघाटन होते ही अब नयी व्यवस्था लागू कर दी गयी है. इसके शुरू होने से सालाना 84 करोड़ रुपये तक का लाभ होगा. शनिवार को नये प्लांट का उदघाटन कंपनी के एमडी टीवी नरेंद्रन ने किया. इस मौके पर कंपनी के अध्यक्ष आनंद सेन, उपाध्यक्ष सुरेश दत्त त्रिपाठी, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार, बीके दास के अलावा यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, उपाध्यक्ष शहनवाज आलम, अरविंद पांडेय समेत कई अन्य लोग मौजूद थे. इस नये प्लांट के आने से जी, एफ व एच ब्लास्ट फर्नेस को ज्यादा रिफाइन कोयला मिल सकेगा. मुख्य तौर पर यह प्लांट कोयला के रिफाइन करने का ही है. इस काम के होने के बाद से प्रतिमाह सात करोड़ रुपये कंपनी को लाभ होने लगेगा. एसके बेंजामिन को दी गयी श्रद्धांजलिटाटा वर्कर्स यूनियन के भूतपूर्व अध्यक्ष एसके बेंजामिन को शनिवार को श्रद्धांजलि दी गयी. यूनियन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग सारे पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version