जुबिली पार्क में लगे महाराणा प्रताप के जयकारे
(फोटो भारत बचाओ के नाम से सेव है)महाराणा प्रताप जयंती पर पार्क में निकली प्रभात फेरीभारत बचाओ आंदोलन ने किया आयोजनजमशेदपुर : भारत बचाओ आंदोलन की ओर से महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर जुबिली पार्क में शनिवार सुबह प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रात: 6:00 बजे जुबिली पार्क के गेट संख्या 1 से प्रभातफेरी आरंभ […]
(फोटो भारत बचाओ के नाम से सेव है)महाराणा प्रताप जयंती पर पार्क में निकली प्रभात फेरीभारत बचाओ आंदोलन ने किया आयोजनजमशेदपुर : भारत बचाओ आंदोलन की ओर से महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर जुबिली पार्क में शनिवार सुबह प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रात: 6:00 बजे जुबिली पार्क के गेट संख्या 1 से प्रभातफेरी आरंभ हुई, जिसमें शामिल पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पार्क में उपस्थित लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान जुबिली पार्क महाराणा प्रताप, भारत माता, वंदे मातरम् एवं इन्कलाब के नारों से गूंजता रहा. आज की प्रभातफेरी में मुख्य रूप से अरविंद प्रसाद, सुरभि, लालू घटवारी, गुंजन पोद्दार, संजीत, संजय, प्रकाशानंद, शुभम, अलंकार, भवेश, घनश्याम, उपेंद्र आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं अन्य लोग भी शामिल हुए.