अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में लगी नगर के अनुपम की कलाकृति
(फोटो अनुपम के नाम से सेव हैं)नयी दिल्ली के एलायंस फ्रांसिस गैलरी में लगी प्रदर्शनीनगर के अनुपम पॉल की टॉय सेलर भी हुई प्रदर्शितआय का आधा भाग जायेगा प्रधानमंत्री राहत कोष मेंंजमशेदपुर : दिल्ली में शनिवार (9 मई) की संध्या आरंभ हुई अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी ‘सहस्र’ में नगर के चित्रकार ‘अनुुपम पॉल’ की पेंटिंग ‘टॉय […]
(फोटो अनुपम के नाम से सेव हैं)नयी दिल्ली के एलायंस फ्रांसिस गैलरी में लगी प्रदर्शनीनगर के अनुपम पॉल की टॉय सेलर भी हुई प्रदर्शितआय का आधा भाग जायेगा प्रधानमंत्री राहत कोष मेंंजमशेदपुर : दिल्ली में शनिवार (9 मई) की संध्या आरंभ हुई अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी ‘सहस्र’ में नगर के चित्रकार ‘अनुुपम पॉल’ की पेंटिंग ‘टॉय सेलर’ भी प्रदर्शित की गयी है. नयी दिल्ली के 72, के के बिड़ला लेन स्थित ‘एलायंस फ्रांसिस आर्ट गैलरी’ में स्वप्न मधुकर द्वारा लगायी गयी उक्त प्रदर्शनी सह सेल में 22 चित्रकारों एवं फोटोग्राफरों की कलाकृतियां प्रदर्शित की गयी हैं, जिनमें पूरे झारखंड से चुने जाने वाले अनुपम प्रथम चित्रकार हैं. दो दिन (9 एवं 10 मई को) चलने वाली उक्त प्रदर्शनी नवोदित एवं युवा कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित की गयी है, जिसे डिंक्स्टर स्टूडियो एवं शिवि आर्ट एंड क्राफ्ट्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है. नेपाल के भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए फंड इकट्ठा करने के उद्देश्य से आयोजित उक्त प्रदर्शनी में शामिल कलाकार कलाकृतियों से हुई आय का 50 फीसदी प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करेंगे.