43 दिवसीय योग शिविर आज से
तरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में और योग के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए नौ मई से 43 दिनों का योग शिविर आरके मिशन स्कूल सिदगोड़ा में होगा
जमशेदपुर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में और योग के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए नौ मई से 43 दिनों का योग शिविर आरके मिशन स्कूल सिदगोड़ा में होगा. उक्त जानकारी इंडियन योग एसोसिएशन के सदस्य झारखंड के एसोसिएट सेंटर वर्ल्ड विजन फ़ाउंडेशन के सचिव अमित कुमार ने दी. योग का यह कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा. पहला सत्र सुबह साढ़े छह बजे से शुरू होगा. दूसरा सत्र शाम 5:00 बजे से 6:30 बजे तक चलेगा. प्रथम सत्र का आयोजन रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल सिदगोड़ा के अलावा जमशेदपुर के स्लम क्षेत्रों में ,पतंजलि ,गायत्री परिवार ,आर्ट ऑफ़ लिविंग ,अरविंदो आश्रम में भी किया जाएगा. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में निर्मला कुमारी बरेलिया ( डीईओ), प्रीति सिन्हा ( प्रिंसिपल, गुलमोहर हाई स्कूल), केडी तिवारी मौजूद रहेंगे. यह शिविर पूर्ण रूप से नि:शुल्क है. मौके पर अपूर्व दास, केशव पटेल, रविशंकर नेवार, मलय कुमार डे व अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है