लाफार्ज कर्मियों को भी मिले हिस्सेदारी

जमशेदपुर: लाफार्ज सीमेंट ने टाटा स्टील से 550 करोड़ रुपये में सीमेंट प्लांट खरीदा था. अब उससे लगभग 3850 करोड़ रुपये में मजर्र खरीद समझौता किया जा रहा है. कंपनी को इस मुकाम तक पहुंचाने में कर्मचारियों के श्रम और अनुभव का बड़ा हिस्सा शामिल है. अत: कर्मचारियों को भी इसका हिस्सा मिलना चाहिए. उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 7:40 AM
जमशेदपुर: लाफार्ज सीमेंट ने टाटा स्टील से 550 करोड़ रुपये में सीमेंट प्लांट खरीदा था. अब उससे लगभग 3850 करोड़ रुपये में मजर्र खरीद समझौता किया जा रहा है. कंपनी को इस मुकाम तक पहुंचाने में कर्मचारियों के श्रम और अनुभव का बड़ा हिस्सा शामिल है. अत: कर्मचारियों को भी इसका हिस्सा मिलना चाहिए. उक्त बातें लाफार्ज यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट बीके त्रिवेदी ने कहीं. वे मुंबई में इंटक की ओर से लाफाजर्-होलसिम मजर्र पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.
इंटक सौंपेगी चार्टर ऑफ डिमांड
इंटक अध्यक्ष डॉ संजीवा रेड्डी ने इस पर सहमति जाहिर करते हुए कहा कि चार्टर ऑफ डिमांड में इसे शामिल किया जायेगा. कार्यशाला में तय हुआ कि राष्ट्रीय इंटक की ओर से लाफाजर्-होलसिम को एक चार्टर ऑफ डिमांड दिया जायेगा.सहमति बनी : कार्यशाला में सहमति बनी कि लाफाजर्-होलसिम मजर्र में कर्मचारियों को भी विश्वास में लिया जाये, उनका नुकसान न हो. लाफार्ज प्रबंधन के साथ यूनियन की जिन विंदुओं पर सहमति बन चुकी है, उसपर अमल किया जाये.
कार्यशाला में शामिल हुए : इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजीवा रेड्डी, महासचिव (आइएनसीडब्लूएफ) देवराज सिंह, आशुतोष भट्टाचार्य समेत अंबुजा, एसीसी के यूनियन प्रतिनिधि.

Next Article

Exit mobile version