वार्ता में नहीं आये टाटा मोटर्स के पदाधिकारी
जमशेदपुर: कन्वाई चालकों को न्यूनतम मजदूरी दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को एसडीओ द्वारा बुलायी गयी बैठक में टाटा मोटर्स का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा. टाटा मोटर्स की ओर से एक पत्र भेजा गया जिसमें कहा गया है कि कन्वाई चालक दिनेश पांडेय की शिकायत पर एक मामला कोर्ट में चल रहा है, इसलिए […]
जमशेदपुर: कन्वाई चालकों को न्यूनतम मजदूरी दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को एसडीओ द्वारा बुलायी गयी बैठक में टाटा मोटर्स का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा. टाटा मोटर्स की ओर से एक पत्र भेजा गया जिसमें कहा गया है कि कन्वाई चालक दिनेश पांडेय की शिकायत पर एक मामला कोर्ट में चल रहा है, इसलिए बैठक में इस पर बात नहीं की जा सकती है.
इधर, झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा कि टाटा मोटर्स प्रबंधन मजदूरों को गुमराह कर रहा है. आगामी 14 मई को टाटा मोटर्स गेट पर चेतावनी सभा कर प्रबंधन से जवाब मांगा जायेगा.
प्रबंधन के आगे घुटने टेक रहा जिला प्रशासन : रामदास: बैठक शुरू होते ही एसडीओ प्रेमरंजन ने टाटा मोटर्स के पत्र की जानकारी झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन को दी. सोरेन ने कहा कि जिला प्रशासन टाटा मोटर्स के आगे घुटने टेक रहा है. उन्होंने कहा कि कोर्ट का मामला फैक्ट्री एक्ट के तहत सुविधा नहीं देने का है, वहीं वर्तमान बैठक सरकार द्वारा प्रदान की जानेवाली न्यूनतम मजदूरी को लेकर थी. श्री सोरेन ने कहा कि जब टाटा मोटर्स ने मामले को कोर्ट में माना है तो वे दिनेश पांडेय के मामले को सोमवार को पेंडिंग स्थिति में रखने संबंधी याचिका दायर करेंगे.
श्री सोरेन ने कहा कि एसडीओ ने उन्हें आश्वस्त किया है कि यदि वे याचिका दायर कर उन्हें सूचना सूचित करेंगे तो इस मामले में वे प्रबंधन के अधिकारियों को बैठक में बुलायेंगे और सप्ताह भर के अंदर मामले की पूरी सुनवाई करेंगे. बैठक में उपस्थित थे : बाबर खान, सुमन महतो, लालटू महतो, प्रीतम हेंब्रम, राज लकड़ा, गुरमीत सिंह, गोपाल महतो, सुनील महतो, रोड़ेया सोरेन, शेख बदरुद्दीन, ज्ञान सागर, हरि शंकर प्रसाद, हलीम खान, दिनेश पांडेय आदि मौजूद थे.