पुलिस की सांठगांठ से चल रहा था जुआ अड्डा
जमशेदपुर: सीतारामडेरा बस टर्मिनस स्थित याराना रेस्टोरेंट में काफी दिनों से जुआ अड्डा चल रहा था. शनिवार को हुई छापेमारी के बाद यह तय माना जा रहा है कि बिना रेस्टोरेंट संचालक की मिली भगत व पुलिस की सांठगांठ के जुआ अड्डा नहीं चल सकता है. छापेमारी में तीन लाख रुपये नकद बरामद होना यह […]
जमशेदपुर: सीतारामडेरा बस टर्मिनस स्थित याराना रेस्टोरेंट में काफी दिनों से जुआ अड्डा चल रहा था. शनिवार को हुई छापेमारी के बाद यह तय माना जा रहा है कि बिना रेस्टोरेंट संचालक की मिली भगत व पुलिस की सांठगांठ के जुआ अड्डा नहीं चल सकता है. छापेमारी में तीन लाख रुपये नकद बरामद होना यह बताता है कि इसके पीछे पैसों वाले लोगों का हाथ है.
गौरतलब हो कि यह होटल सरकार ने लीज पर दिया है. सूत्रों के अनुसार सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी और प्रशिक्षु डीएसपी ने यहां छापेमारी के पूर्व स्थानीय थाने को इसकी भनक तक नहीं लगने दी. जानकारी के अनुसार प्राथमिक जांच में स्थानीय पुलिस की मिलीभगत की बात सामने आ रही है. वहीं यह जुआ अड्डा काफी दिनों से संचालित होने की बात कही जा रही है. याराना होटल सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में आता है. सूत्रों के अनुसार वरीय पदाधिकारियों ने जुआ खेलते पकड़े गये लोगों ने जुआ अड्डा संचालन के लिए पुलिस की मिलीभगत की बात कही है.
बताया जाता है कि पुलिस के लोग उससे (जुआ अड्डा संचालक) मिलने तक आते थे. इस बारे में पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि मामले में पुलिस अधिकारियों या होटल मालिक की भूमिका सवालों के घेरे में जरूर है. इसके लिए हम जांच कर रहे हैं.