मछुआरों, विक्रेताओं को आवास देगी सरकार
जमशेदपुर. मछुआरों, मछली विक्रेताओं अथवा मत्स्य पालन से जुड़े पारंपरिक मछुआरों को सरकार आवास बनाकर देगी. जिले में 70 लाभुकों को आवास बनाकर देने का लक्ष्य रखा गया है. आवास निर्माण के लिए आवेदन के साथ लाभुकों को भूखंड से संबंधित वैध दखल का प्रमाण पत्र सीओ स्तर से देना होगा. योजना का लाभ गरीबी […]
जमशेदपुर. मछुआरों, मछली विक्रेताओं अथवा मत्स्य पालन से जुड़े पारंपरिक मछुआरों को सरकार आवास बनाकर देगी. जिले में 70 लाभुकों को आवास बनाकर देने का लक्ष्य रखा गया है. आवास निर्माण के लिए आवेदन के साथ लाभुकों को भूखंड से संबंधित वैध दखल का प्रमाण पत्र सीओ स्तर से देना होगा. योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वालों को मिलेगा. इसके लिए लाभुकों को अपनी बीपीएल संख्या भी देनी होगी. पूर्व में सरकारी स्तर से किसी भी योजना से आवास का लाभ प्राप्त लाभुकों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.