मुखिया ने किया तालाब खुदाई का शिलान्यास
फोटो10 सोनुवा 1 – तालाब की खुदाई का शिलान्यास करते मुखिया.प्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा प्रखंड भालुरूंगी पंचायत के मुखिया फूलचांद जामुदा ने रविवार को महुलडीहा के सरासपोस में बन रहे तालाब खुदाई का कुदाल मार कर शिलान्यास किया़ इससे पूर्व गांव के देउरी पृथ्वीराज महतो ने विधिवत पूजा-अर्चना की. तालाब निर्माण जिला भूमि संरक्षण विभाग द्वारा किया […]
फोटो10 सोनुवा 1 – तालाब की खुदाई का शिलान्यास करते मुखिया.प्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा प्रखंड भालुरूंगी पंचायत के मुखिया फूलचांद जामुदा ने रविवार को महुलडीहा के सरासपोस में बन रहे तालाब खुदाई का कुदाल मार कर शिलान्यास किया़ इससे पूर्व गांव के देउरी पृथ्वीराज महतो ने विधिवत पूजा-अर्चना की. तालाब निर्माण जिला भूमि संरक्षण विभाग द्वारा किया जा रहा है़ तालाब बन जाने से करीब पांच सौ एकड़ जमीन की सिंचाई हो सकेगी़ इस मौके पर महुलडीहा के मुंडा दिनेश महतो, डॉक्टर महतो, संजय प्रधान, रविंद्र महतो, सागर महतो, रामप्रेस महतो, शांति महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.