होटल मैनेजमेंट में है बढि़या कैरियर
रंजन स्मिथविषय के जानकार होटल मैनेजमेंट काफी इंट्रेस्टिंग लाइन है. साथ ही इसमें सेक्रीफाइस भी है. अगर आप किसी अच्छे होटल में काम कर रहे हैं, तो आपको रोज बड़ी हस्ती जैसे फिल्म व क्रिकेट के सितारे, राजनेता आदि देखने को मिलेंगे. साथ ही आपने अगर ठीक-ठाक काम किया तो आपको विदेश जाने का भी […]
रंजन स्मिथविषय के जानकार होटल मैनेजमेंट काफी इंट्रेस्टिंग लाइन है. साथ ही इसमें सेक्रीफाइस भी है. अगर आप किसी अच्छे होटल में काम कर रहे हैं, तो आपको रोज बड़ी हस्ती जैसे फिल्म व क्रिकेट के सितारे, राजनेता आदि देखने को मिलेंगे. साथ ही आपने अगर ठीक-ठाक काम किया तो आपको विदेश जाने का भी मौका मिल सकता है. अगर इस फील्ड में रुचि है तो न केवल हिंदी और अंग्रेजी बल्कि कई पॉपुलर भाषाओं का ज्ञान रखना कैरियर के हिसाब से ठीक रहता है. इसकी पढ़ाई की बात करें तो अलग-अलग इंस्टीट्यूट समय-समय पर प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करती है. इसके लिए कम-से-कम योग्यता 12वीं पास रखी गयी है. इसमें सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और बैचलर डिग्री के कोर्स किये जा सकते हैं. मास्टर भी किया जा सकता है. देश में देखें तो ओबेरॉय सेंटर फॉर लर्निंग एंड डेवलपमेंट दिल्ली, इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट मुंबई, इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट दिल्ली, इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कोलकाता आदि को अच्छे इंस्टीट्यूट में गिना जाता है. इसके अलावा आप इग्नू से भी कोर्स कर सकते हैं.
