9.84 लाख का स्लाटर हाउस बना खंडहर (फोटो स्लाटर हाउस के नाम से है)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो अक्षेस द्वारा 2005 में नौ लाख 84 हजार की लागत से वारिस कॉलोनी में बनाया गया स्लाटर हाउस व बिक्री केंद्र बिना चालू हुए खंडहर हो चुका है. बंद पड़े स्लाटर हाउस को कुछ लोगों द्वारा हड्डी गोदाम बना लिये जाने के कारण आसपास के लोग दुर्गंध से परेशान हैं.आजाद नगर क्षेत्र […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो अक्षेस द्वारा 2005 में नौ लाख 84 हजार की लागत से वारिस कॉलोनी में बनाया गया स्लाटर हाउस व बिक्री केंद्र बिना चालू हुए खंडहर हो चुका है. बंद पड़े स्लाटर हाउस को कुछ लोगों द्वारा हड्डी गोदाम बना लिये जाने के कारण आसपास के लोग दुर्गंध से परेशान हैं.आजाद नगर क्षेत्र की मांस दुकानों को व्यवस्थित ढंग से संचालन के लिए स्लाटर हाउस व बिक्री केंद्र बनाया गया था. स्लाटर हाउस में 17 दुकानें भी बनायी गयी थीं. तकनीकी कारणों से स्लाटर हाउस चालू नहीं हो सका, जिसके कारण दुकानें भी स्थानांतरित नहीं हो सकीं. बंद पड़े स्लाटर हाउस को कुछ लोगों द्वारा हड्डी गोदाम बना दिया गया है, जिस कारण आसपास के लोग परेशान हैं. बताया जाता है कि सरकार द्वारा जेएनएसी क्षेत्र में अत्याधुनिक स्लाटर हाउस बनाने की योजना बनायी गयी है, जिसकी तैयारी चल रही है.कोट————-मानगो अक्षेस द्वारा 2005 में बनाया गया स्लाटर हाउस व बिक्री केंद्र भवन जर्जर और बेकार हो चुका है. विभाग द्वारा जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र में अत्याधुनिक स्लाटर हाउस बनाने की योजना है. -जेपी यादव, विशेष पदाधिकारी, मानगो अक्षेस