‘सामान्य खोती’ ने जीता दिल (फोटो हैरी)
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर जयंती पर टैगोर सोसायटी, जमशेदपुर द्वारा रवींद्र भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. इस अवसर पर टैगोर एकेडमी के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा कविगुरु द्वारा रचित हास्य-व्यंग्य नाटक ‘बिनु पैसार भोज’ का मंचन किया गया. नाटक में स्कूल की रेणुबाला मिश्रा, रत्ना माहतो, विनिता सिंह […]
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर जयंती पर टैगोर सोसायटी, जमशेदपुर द्वारा रवींद्र भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. इस अवसर पर टैगोर एकेडमी के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा कविगुरु द्वारा रचित हास्य-व्यंग्य नाटक ‘बिनु पैसार भोज’ का मंचन किया गया. नाटक में स्कूल की रेणुबाला मिश्रा, रत्ना माहतो, विनिता सिंह व उत्तम चांद का अभिनय दर्शकों को बांधे रखा. कविगुरु की चर्चित नृत्य नाटिका ‘सामान्य खोती’ का मंचन भी किया गया. इसमें मुख्य भूमिका में शिप्रा दूबे, सतरूपा डे आदि शामिल रहे. संगीतमय आयोजन में संगीत निर्देशक चंदन चौधरी, नृत्य निर्देशक डॉ सुभाशीष भट्टाचार्य (कोलकाता) ने जहां सराहनीय भूमिका निभायी. टैगोर सोसायटी के सचिव श्री आशीष चौधरी ने कहा कि कविगुरु को याद करने का तरीका यही है कि हम उनकी रचनाओं को उनके संगीत को, उनके साहित्य को, आज के पीढ़ी के युवाओं को बतायें तथा उन्हें प्रेरित करें.