टेल्को : टीआरएफकर्मी के घर में चोरी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को थाना क्षेत्र के टीआरएफकर्मी परमजीत के घर में चोरों ने नकद 15 हजार रुपये की चोरी कर ली. इस संबंध में टेल्को थाना में परमजीत के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. घटना 8 मई रात की है. घटना के दिन परमजीत कंपनी में ड्यूटी पर गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 10:04 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को थाना क्षेत्र के टीआरएफकर्मी परमजीत के घर में चोरों ने नकद 15 हजार रुपये की चोरी कर ली. इस संबंध में टेल्को थाना में परमजीत के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. घटना 8 मई रात की है. घटना के दिन परमजीत कंपनी में ड्यूटी पर गये थे. 9 मई को सुबह छह बजे घर लौटे. मेनगेट का दरवाजा बंद था. खोलकर अंदर घुसे तो देखा कि कमरे का दरवाजा खुला हुआ है और टीवी के शो केस में रखा 15 हजार रुपया गायब है. अन्य कई सामान भी तितर-बितर है. इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने छानबीन में पाया कि चोर बालकोनी से अंदर घुसे और चोरी की. पुलिस मामले के संबंध में एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.———टेल्को : जुआ खेलते चार गिरफ्तारजमशेदपुर : टेल्को पुलिस ने बीती रात छापामारी कर घड़ी पार्क के सामने जुआ खेलते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में बिरसानगर जोन नंबर 9 का राजेंद्र शर्मा, जोन नंबर चार का लक्खू मुनका, जोन नंबर दो का राजू पांडेय तथा घड़ी पार्क का शेखर राव शामिल है. तलाशी के क्रम में पुलिस ने कुल 3900 रुपये बरामद किया है. इस संबंध में दारोगा नीलमनी खालखो के बयान पर चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version