टाटा स्टील : चारों सुरक्षाकर्मी बरखास्त

जमशेदपुर: घूस लेकर कीमती माल की चोरी कराने और घूस लेने के आरोपी टाटा स्टील के चार सुरक्षाकर्मियों को नौकरी से बरखास्त कर दिया गया है. सोमवार को संबंधित आदेश निर्गत किया गया. वहीं, जांच के बाद एक सुरक्षाकर्मी को बरी कर दिया गया. पांच सुरक्षाकर्मियों आरबी सिंह, सुरेंद्र सिंह, बीके सिंह, श्री तसमई और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2013 9:09 AM

जमशेदपुर: घूस लेकर कीमती माल की चोरी कराने और घूस लेने के आरोपी टाटा स्टील के चार सुरक्षाकर्मियों को नौकरी से बरखास्त कर दिया गया है. सोमवार को संबंधित आदेश निर्गत किया गया. वहीं, जांच के बाद एक सुरक्षाकर्मी को बरी कर दिया गया.

पांच सुरक्षाकर्मियों आरबी सिंह, सुरेंद्र सिंह, बीके सिंह, श्री तसमई और सुनील सिंह को जुगसलाई गेट के सामने घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया था. कंपनी के आंतरिक आइबी की टीम ने अभियान चलाया था और स्टिंग ऑपरेशन किया था.

स्टिंग ऑपरेशन के बाद इन सुरक्षाकर्मियों को पकड़ा गया. इसके बाद पांचों सुरक्षाकर्मियों को जांच होने तक निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद मामले की जांच शुरू की गयी. जांच के दौरान सभी आरोपियों को पक्ष रखने का मौका दिया गया. वहीं, एक सुरक्षाकर्मी सुरेंद्र सिंह को इस कारण बरी किया गया कि वे पकड़े जाने के कुछ दिनों बाद ही रिटायर कर गये थे.

Next Article

Exit mobile version