मानगो, मोहरदा और जुगसलाई जलापूर्ति होगी आउटसोर्स
– अबतक पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जिम्मे है तीनों जलापूर्ति.वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो, मोहरदा व जुगसलाई जलापूर्ति का संचालन अब निजी हाथों में सौंपने की तैयारी चल रही है. अबतक इन तीनों जलापूर्ति के संचालन की जिम्मेदारी राज्य सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की है. इसके संचालन व मरम्मत में आ रही दिक्कतों को […]
– अबतक पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जिम्मे है तीनों जलापूर्ति.वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो, मोहरदा व जुगसलाई जलापूर्ति का संचालन अब निजी हाथों में सौंपने की तैयारी चल रही है. अबतक इन तीनों जलापूर्ति के संचालन की जिम्मेदारी राज्य सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की है. इसके संचालन व मरम्मत में आ रही दिक्कतों को देखते हुए विभाग ने इसे आउटसोर्स करने का निर्णय लिया है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को सीमित संसाधन में समस्या दूर करने में परेशानी हो रही थी. राज्य सरकार ने इसे आउटसोर्स करने की मंजूरी दे दी है. इसके लिए विभाग जल्द टेंडर निकालेगी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग रांची के स्तर पर कार्यवाही शुरू की गयी है.वर्सन—-मानगो, मोहरदा व जुगसलाई जलापूर्ति के संचालन और मरम्मत का काम ठेका में दिया जायेगा. इसके लिए सरकार से मंजूरी के बाद टेंडर के लिए विभाग ने मुख्यालय में एक प्रस्ताव भेजा है. – राजेंद्र सिंह, अधीक्षण अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जमशेदपुर.