31 मई को खत्म हो रहा है आयोग का कार्यकालवरीय संवाददाता: जमशेदपुर जिले से अब तक झारखंड आंदोलनकारियों की सत्यापित सूची आयोग को नहीं भेजी गयी है. एडीसी सह नोडल ऑफिसर सुनील कुमार के कार्यालय द्वारा शनिवार को पुन: सभी अंचलाधिकारियों को आंदोलनकारियों की सत्यापित सूची भेजने का निर्देश दिया गया है. आयोग का कार्यकाल 31 मई को खत्म हो रहा है. जिले से सत्यापित सूची नहीं भेजे जाने के कारण जिले के आंदोलनकारी आक्रोशित हैं और 12 मई को चाईबासा मंे कैबिनेट की बैठक के दौरान प्रदर्शन करने के संकेत दिये हैं. झारखंड-वनांचल आंदोलनकारी चिन्हितकरण आयोग द्वारा जिले के 2,509 आंदोलनकारियों के आवेदन को सत्यापन के लिए जिला प्रशासन को भेजा था. सभी आवेदनों को संबंधित अंचलों में भेज दिया गया था. मार्च माह तक सूची आयोग को भेजनी थी, लेकिन अब तक आयोग को नहीं भेजी जा सकी है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार अंचलों से सत्यापन के बाद अब तक रिपोर्ट नहीं आयी है जिसके कारण आयोग को रिपोर्ट अब तक नहीं भेजी जा सकी है.————- प्रदर्शन करेंगे: हरमोहन झारखंड आंदोलनकारी मोरचा के हरमोहन महतो ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अब तक आयोग को आंदोलनकारियों की सत्यापित सूची नहीं भेजी गयी है, जबकि आयोग का कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो रहा है. कोल्हान के तीनों जिलों से सत्यापित सूची अब तक आयोग को नहीं भेजी गयी है.मंगलवार को कोल्हान के तीनों जिलों के आंदोलनकारी चाईबासा में जुटेंगे और कैबिनेट की बैठक के दौरान प्रदर्शन करेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
आयोग को अब तक नहीं मिली आंदोलनकारियों की सत्यापित सूची
31 मई को खत्म हो रहा है आयोग का कार्यकालवरीय संवाददाता: जमशेदपुर जिले से अब तक झारखंड आंदोलनकारियों की सत्यापित सूची आयोग को नहीं भेजी गयी है. एडीसी सह नोडल ऑफिसर सुनील कुमार के कार्यालय द्वारा शनिवार को पुन: सभी अंचलाधिकारियों को आंदोलनकारियों की सत्यापित सूची भेजने का निर्देश दिया गया है. आयोग का कार्यकाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement