30 बस्तियों को नियमित करने की मांग (रिषी 3)

बागबेड़ा विकास समिति के सदस्यों ने रेल राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापनमंत्री मनोज सिन्हा ने राज्य व रेल अधिकारियों से बात करने का दिया आश्वासनजमशेदपुर प्रखंड के अंतर्गत आती हैं सारी बस्तियां, बसते हैं तीन लाख लोगवरीय संवाददाता, जमशेदपुर बागबेड़ा विकास समिति के शिष्टमंडल ने रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से दिल्ली में मुलाकात की. शिष्टमंडल ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 10:05 PM

बागबेड़ा विकास समिति के सदस्यों ने रेल राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापनमंत्री मनोज सिन्हा ने राज्य व रेल अधिकारियों से बात करने का दिया आश्वासनजमशेदपुर प्रखंड के अंतर्गत आती हैं सारी बस्तियां, बसते हैं तीन लाख लोगवरीय संवाददाता, जमशेदपुर बागबेड़ा विकास समिति के शिष्टमंडल ने रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से दिल्ली में मुलाकात की. शिष्टमंडल ने उन्हें जमशेदपुर प्रखंड क्षेत्र में अनियमित व आंशिक रूप से बसीं 30 बस्तियों का सर्वे कराकर नियमित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. ये ऐसी बस्तियां हैं, जिन्हें रेल अधिकारी रेलवे की जमीन पर बसी होने का दावा करते हैं. दिल्ली से लौटे शिष्टमंडल के सदस्यों ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि रेल मंत्री सिन्हा ने राज्य सरकार तथा रेल अधिकारियों से बात करने के बाद इस संबंध में कोई समाधान निकालने का आश्वासन दिया है. संवाददाता सम्मेलन में अध्यक्ष गणेश विश्वकर्मा, पिंटू चौबे, बुधराम टोप्पो, राजकुमार आदि शामिल थे.ये हैं 30 बस्तियां. गाराबासा, श्यामनगर कच्चू बगान, आनंद नगर, बजरंग टेकरी, बाबाकुटी, गांधी नगर, रामनगर, पोस्तू नगर, नया बस्ती, कीताडीह ग्वाला बस्ती, संजय नगर (कीताडीह), गरीब नवाज कॉलोनी (जुगसलाई), काली मंदिर बस्ती (जुगसलाई), झगरू बगान बस्ती, बजरंगी नगर, झारखंड नगर, महानंद नगर, लक्ष्मीनगर, प्रेमनगर, आजाद बस्ती, बेलगड्ढा बस्ती, मिश्रा बगान बस्ती, मकदमपुर, सलगाझरी, शांति नगर, वामनगोड़ा, बारीगोड़ा, राहरगोड़ा, गदड़ा और गोविंदपुर.

Next Article

Exit mobile version