याराना होटल का लाइसेंस रद्द करने व गिरफ्तारी की मांग

डीसी, एसएसपी से आजसू ने की मांगसंवाददाता, जमशेदपुर आजसू ने सीतारामडेरा बस स्टैंड स्थित होटल याराना का लाइसेंस रद्द करने एवं उसके संचालक की गिरफ्तारी की मांग डीसी, एसएसपी से की है. सिदगोड़ा स्थित अवध टावर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आजसू के जिला सचिव विनोद भगत, महानगर प्रवक्ता समरेश सिंह, उपाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 11:05 PM

डीसी, एसएसपी से आजसू ने की मांगसंवाददाता, जमशेदपुर आजसू ने सीतारामडेरा बस स्टैंड स्थित होटल याराना का लाइसेंस रद्द करने एवं उसके संचालक की गिरफ्तारी की मांग डीसी, एसएसपी से की है. सिदगोड़ा स्थित अवध टावर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आजसू के जिला सचिव विनोद भगत, महानगर प्रवक्ता समरेश सिंह, उपाध्यक्ष राजीव राम, सिदगोड़ा मंडल अध्यक्ष अमिताभ सिंह, सचिव शंभु शर्मा ने कहा कि जुआ के बहाने अपराधियों का बस स्टैंड में जमावड़ा लगता है. पकड़े गये लोग इससे पहले भी जेल जा चुके हंै. इसके बावजूद बस स्टैंड में जुआ बंद नहीं हुआ. आजसू नेताओं ने बाहर से अपराधियों के शहर आने एवं होटल में शरण लेने का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. आजसू नेताओं ने एसएसपी से होटल संचालक उपेंद्र सिंह की गिरफ्तारी की मांग की. इस मौके पर आजसू नेता मनीष सिंह, सोनारी मंडल अध्यक्ष रवि राजू आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version