ड्रामा प्रतियोगिता में मेढेद साकोम को मिला प्रथम पुरस्कार

आदिवासी संस्कृति को जिंदा रखें : सोरेनफोटो जादू-1- छापोल-छापोल में डांस करते कलाकार। जादू-2- उपस्थित लोगों को संबोधित करते बाबूलाल सोरेन। प्रतिनिधि, जादूगोड़ा।सापड़ाव केदआय आदिवासी ब्वॉयज क्लब द्वारा डंुगरीडीह (राजदोहा) में रविवार को छापोल-छोपोल एनेज हेपराव व ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो केंद्रीय महासचिव बाबूलाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 11:05 PM

आदिवासी संस्कृति को जिंदा रखें : सोरेनफोटो जादू-1- छापोल-छापोल में डांस करते कलाकार। जादू-2- उपस्थित लोगों को संबोधित करते बाबूलाल सोरेन। प्रतिनिधि, जादूगोड़ा।सापड़ाव केदआय आदिवासी ब्वॉयज क्लब द्वारा डंुगरीडीह (राजदोहा) में रविवार को छापोल-छोपोल एनेज हेपराव व ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो केंद्रीय महासचिव बाबूलाल सोरेन उपस्थित हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सोरेन ने कहा कि गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम करके आदिवासी संस्कृति को जिंदा रखने का काम सभी में उत्साह पैदा करती है. ड्रामा प्रतियोगिता में मेढेद साकोम क्लाब टुडू गादेल जायनाहयार (बिरसिंहडीह) को प्रथम पुरस्कार के रूप में 3500 रुपये नगद पुरस्कार दी गयी. वहीं दूसरे स्थान पर आने वाले ओहोय हिडि़य कोया कामा: आयचार उमुल क्लाब जियाड़ झारना ओपेरा सालोय (ओडि़शा) को 3000 रुपये व तीसरे स्थान पर उजाड़ बाड़गे ऐ उमुल चोटका क्लाब सारना सॉवता क्लब जियाड़ दारूसाई को 2500 रुपये नगद व पुरस्कार दी गयी. मौके पर क्लब के अध्यक्ष सुखलाल सोरेन, कोषाध्यक्ष फुरलाई सोरेन, सचिव श्याम टुडू, सदस्य में लुगू मुर्मू, टोला प्रधान भवंतरण टुडू, सिंगराज सोरेन, गणेश चन्द्र सोरेन, राजाराम सोरेन, सुकलाल मुर्मू, राज टुडू व दीपक मुर्मू आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version