सीतारामडेरा : 10 जुआड़ी गये जेल (संपादित)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसीतारामडेरा पुलिस ने बस स्टैंड स्थित याराना होटल में जुआ खेलते गिरफ्तार बागबेड़ा के अमित कुमार, आदित्यपुर मुसलिम बस्ती के आजाद अली, आदित्यपुर इमली चौक के विकास कुमार, बागबेड़ा का आदित्य शर्मा, कदमा भाटिया बस्ती का सोनू प्रसाद, सिदगोड़ा पदमा रोड 10 नंबर बस्ती विजय कुमार सिंह, अशोका टावर मानगो का मनोज कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 12:04 AM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसीतारामडेरा पुलिस ने बस स्टैंड स्थित याराना होटल में जुआ खेलते गिरफ्तार बागबेड़ा के अमित कुमार, आदित्यपुर मुसलिम बस्ती के आजाद अली, आदित्यपुर इमली चौक के विकास कुमार, बागबेड़ा का आदित्य शर्मा, कदमा भाटिया बस्ती का सोनू प्रसाद, सिदगोड़ा पदमा रोड 10 नंबर बस्ती विजय कुमार सिंह, अशोका टावर मानगो का मनोज कुमार सिंह, गम्हरिया का अजय कुमार, भुइयांडीह ग्वाला बस्ती का कलकनाथ पांडेय, कदमा झोपड़ी पट्टी का सतरु जमा को पुलिस ने जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी सुनील कुमार चौधरी के बयान पर 10 गिरफ्तार समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस संचालक समेत कुछ अन्य संदिग्ध की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने याराना होटल से जुआडि़यों के पास से 2.38 लाख रुपये तथा चार जोड़ा ताश जब्त किया है. इसी मामले में एक आरोपी कैंसर रोग से पीडि़त था. उसकी स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने उसे एमजीएम अस्पताल में एडमिट कर लिया था, लेकिन पुलिस ने उसे भी देर शाम जेल भेज दिया है. मालूम हो कि याराना होटल में डीएसपी अनिमेष नाथानी ने प्रशिक्षु डीएसपी सुदीप कुमार गुप्ता और प्रशिक्षु डीएसपी धीरेंद्र बंका की गुप्त सूचना के आधार पर शानिवार की शाम छापामारी कर उक्त सभी को गिरफ्तार किया था.

Next Article

Exit mobile version