14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तार कंपनी : वायर मिल कर्मचारियों को मिला जीरो आईबी

कर्मचारियों को आई बी में मिल रहा है झटकाकट ऑफ कम करने की कर्मचारियों की मांगसंवाददाता, जमशेदपुर तार कंपनी कर्मचारियों को आईबी में झटका लग रहा है. इस माह वायर मिल कर्मचारियों को जीरो आईबी मिला है. वायर मिल में अप्रैल माह में कम उत्पादन होने के कारण कर्मचारियों को आईबी शून्य मिला. वायर मिल […]

कर्मचारियों को आई बी में मिल रहा है झटकाकट ऑफ कम करने की कर्मचारियों की मांगसंवाददाता, जमशेदपुर तार कंपनी कर्मचारियों को आईबी में झटका लग रहा है. इस माह वायर मिल कर्मचारियों को जीरो आईबी मिला है. वायर मिल में अप्रैल माह में कम उत्पादन होने के कारण कर्मचारियों को आईबी शून्य मिला. वायर मिल में 4200 एमटी के उत्पादन को कट ऑफ (आधार ) बनाया गया है. 4200 एमटी के उत्पादन के बाद ही वायर मिल कर्मचारियों को इंसेंटिव बोनस का लाभ मिलेगा. अप्रैल माह में वायर मिल में करीब 3600 एमटी का ही उत्पादन हुआ. कर्मचारियों का कहना है कि चायना वायर के कारण उनलोगों को परेशानी हो रही है जिसपर गंभीरता से विचार करना चाहिए. उच्च प्रबंधन का निर्णय होने की बात से कर्मचारी कुछ बोलने से परहेज बरत रहे हैं. कंपनी में जनवरी से नया आईबी लागू किया गया है जिसमें रॉड मिल में 17000 एमटी व वायर मिल में 4200 एमटी के उत्पादन पर आईबी मिलना है. रॉड मिल कर्मचारियों को भी मिला था जीरो आईबीइससे पूर्व रॉड मिल कर्मचारियों को उत्पादन कम होने के कारण जीरो आईबी (इंसेंटिव बोनस) मिला था. रॉड मिल में मेंटनेंस वर्क के कारण उत्पादन कार्य करीब एक सप्ताह तक ठप्प रहा. उत्पादन बंद होने के कारण महीने का कुल उत्पादन 17000 एमटी के कट ऑफ को पार नहीं कर सका. 17000 एमटी उत्पादन नहीं होने के कारण कर्मचारियों को आईबी जीरो मिला. कर्मचारियों का कहना था कि मेंटनेंस वर्क के कारण उत्पादन नहीं हो सका उसके लिए वे लोग कहां से दोषी हैं. हालांकि प्रबंध निदेशक के साथ पिछले दिनों हुई बैठक में यूनियन की ओर से यह मामला उठाया गया था पर अभी तक उसका कोई समाधान नहीं निकल सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें