रिलायंस फ्रेश में सड़ी सब्जी देख भड़के लोग, मंत्री ने की जांच (फोटो एमएम)
– रिलायंस फ्रेश के मैनेजर ने पक्ष देने से किया इनकार वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो के आकाश गंगा के नजदीक स्थित रिलायंस फ्रेश में रंगा आलू व सड़ी हुई सब्जी-फल बेचने का आरोप लगाते हुए लोगों ने हंगामा किया. इसकी जानकारी मिलने पर खाद्य व आपूर्ति मंत्री सरयू राय रिलायंस फ्रेश पहुंचे. उन्होंने सब्जी व फलों […]
– रिलायंस फ्रेश के मैनेजर ने पक्ष देने से किया इनकार वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो के आकाश गंगा के नजदीक स्थित रिलायंस फ्रेश में रंगा आलू व सड़ी हुई सब्जी-फल बेचने का आरोप लगाते हुए लोगों ने हंगामा किया. इसकी जानकारी मिलने पर खाद्य व आपूर्ति मंत्री सरयू राय रिलायंस फ्रेश पहुंचे. उन्होंने सब्जी व फलों को देखा. इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर से बात की. बताया जाता है कि मानगो निवासी राजू सिंह, आशीष कुमार एवं बबीता देवी रविवार शाम मानगो स्थित रिलायंस फ्रेश में सब्जी लेने आये थे. इनका आरोप था कि आलू पकड़ने पर हाथ में पीला रंग लग गया. वहीं पपीता, कुम्हड़ा, पटल समेत अन्य सब्जी सड़ी हुई थी. ग्राहकों ने इसकी जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दी. बताया जाता है कि मंत्री के समक्ष मॉल प्रबंधक ने स्वीकार किया कि तीन दिनों पूर्व सब्जी व फल रांची से आया था. प्रबंधक ने उसे हटा लेने का भरोसा दिया. इस दौरान मानगो थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद भी वहां पहुंचे. श्री राय ने उन्हें सनहा दर्ज करने का निर्देश दिया है. साथ ही स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर और निदेशक प्रमुख डॉ प्रवीण चंद्रा से फोन पर बात की. ———-ब्रांडेड शॉप में सड़ी सब्जी बिकना चिंताजनक: सरयू रायखाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि रिलायंस फ्रेश ब्रांडेड शॉप है. यहां रंगा हुआ आलू तथा सड़ी सब्जी व फल होना हतप्रभ करने वाला है. श्री राय के अनुसार सब्जी सड़ सकती है, लेकिन आलू रंगा होना ठीक नहीं है. श्री राय के अनुसार वे कार्रवाई का आदेश नहीं दे सकते. उन्होंने स्वास्थ्य सचिव एवं निदेशक प्रमुख से बात की है. दोनों ने कार्रवाई का भरोसा दिया है. वहीं मानगो थाना प्रभारी को सनहा दर्ज करने को कहा है.