मौनता के साथ समिति ने दी श्रद्धांजलि (फोटो बंगाली -1,2,3) असंपादित
संवाददाता. जमशेदपुर नेपाल में प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति एवं मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए झारखंड बंगभाषी समन्वय समिति ने मौनता रखते हुए कैंडल मार्च किया. रविवार को साकची गोल चक्कर में आयोजित स्मरण सभा में समिति के अध्यक्ष विकास मुखर्जी के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने हाथों में कैंडल […]
संवाददाता. जमशेदपुर नेपाल में प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति एवं मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए झारखंड बंगभाषी समन्वय समिति ने मौनता रखते हुए कैंडल मार्च किया. रविवार को साकची गोल चक्कर में आयोजित स्मरण सभा में समिति के अध्यक्ष विकास मुखर्जी के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने हाथों में कैंडल थामे पदयात्रा की एवं लोगों से नेपाल के मदद के लिए राहत सामग्री, व सहयोग राशि देने की अपील की. श्री मुखर्जी ने अपना संबोधन लोगों के समक्ष रखा एवं शोक व्यक्त किया. आगे बाबुलाल चक्रवर्ती, आयन मुखर्जी, नेपाल दास सह प्रमुख अन्य सदस्यों ने अपील संदेश दिया. ज्ञात हो कि समिति द्वारा गत रविवार को यह कार्यक्रम करना था. लेकिन भारी बारिश के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.