एचसीएल के लिए कृष्णा सिंह ने लिखा था राष्ट्रपति को पत्र
जमशेदपुर. भारतीय मजदूर संघ के नेता कृष्णा सिंह ने पूर्वी सिंहभूम में एचसीएल की सभी खान फिर से खोलने के लिए 2010 में पत्र लिखा था. एचसीएल के महाप्रबंधक एके दासगुप्ता ने 20.8.2010 को कृष्णा सिंंह को पत्र भेजकर कहा था कि झारखंड में राखा खान की पट्टा विलेख निष्पादित करने व केंदाडीह खान के […]
जमशेदपुर. भारतीय मजदूर संघ के नेता कृष्णा सिंह ने पूर्वी सिंहभूम में एचसीएल की सभी खान फिर से खोलने के लिए 2010 में पत्र लिखा था. एचसीएल के महाप्रबंधक एके दासगुप्ता ने 20.8.2010 को कृष्णा सिंंह को पत्र भेजकर कहा था कि झारखंड में राखा खान की पट्टा विलेख निष्पादित करने व केंदाडीह खान के पट्टा नवीनीकरण हेतु राज्य सरकार के पास प्रयास किया जा रहा है जिसकी अनुमति मिलते ही चापड़ी सिद्धेश्व और तामा पहाड़ खानों के लिए खनन प्रचालन शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाएंगे.