टाटा मोटर्स प्लांट हेड को पत्र लिखकर मांगा न्याय
जमशेदपुर. टाटा मोटर्स के पूर्व कर्मचारी केदारनाथ झा (एक्स टिकट नंबर 9910/74419/1) ने प्लांट हेड को पत्र लिखकर उनके मामले में सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया है. उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि टाटा संस के चेयरमैन तथा टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री को भी भेजा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि वे 67 वर्ष […]
जमशेदपुर. टाटा मोटर्स के पूर्व कर्मचारी केदारनाथ झा (एक्स टिकट नंबर 9910/74419/1) ने प्लांट हेड को पत्र लिखकर उनके मामले में सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया है. उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि टाटा संस के चेयरमैन तथा टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री को भी भेजा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि वे 67 वर्ष के हो गये हैं तथा अनावश्यक मुअत्तली के कारण धन हानि व मान हानि से जूझ रहे हैं. उन्होंने लिखा है कि टाटा संस के चेयरमैन के कार्यालय से मिले पत्र निर्देश के आलोक में वे महाप्रबंधक (आईआर) सुमंत सिन्हा से मिलने का प्रयास किया, पर ऐसा हो नहीं सका. उन्होंने प्लांट हेड से इसमें गंभीरता से पहल कर समस्या का समाधान करने की अपील की है.