फैशन एप्स- सिंगल ईयर कफ ईयरिंग्स (असंपादित)

कान के झुमके अब कफ ईयरिंगस का शक्ल ले रहीं हैं.रूप-सज्जा के कई सामान बाजार में पटे हुए हैं. कपड़े से लेकर जूते तक, पैर के पायल से लेकर कान के झुमके तक, हाथ के कंगन से लेकर कमर के कमरबंद तक. न जाने और कितने ही आइटम्स से बाजार सजा है पर इनमें से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 1:04 AM

कान के झुमके अब कफ ईयरिंगस का शक्ल ले रहीं हैं.रूप-सज्जा के कई सामान बाजार में पटे हुए हैं. कपड़े से लेकर जूते तक, पैर के पायल से लेकर कान के झुमके तक, हाथ के कंगन से लेकर कमर के कमरबंद तक. न जाने और कितने ही आइटम्स से बाजार सजा है पर इनमें से जिसका चलन सबसे ज्यादा है वो है कफ ईयरिंग्स. ये ईयरिंगस हर दुकान में नहीं मिलते. पर जिस तरह छोटे छोटे टॉप्स और झुमके का लड़कियों में बहुत क्रेज है उसी तरह इन कफ टॉप्स का के्रज भी काफी है. इस तरह के कफ टॉप्स कान के पूरे हिस्से को ढ़कते हैं. ये दिखने में बड़े होते हैं पर जब इन्हें पहना जाता है तो कान के आकार के साथ ये फिट बैठते हैं. इन कफ ईयरिंग्स को मोती, स्टोन और एनटीक मेटल के इस्तेमाल से बनायी गई है. साइड के डिजाइन में मोतियों को जिस तरह फिट किया गया है वो देखने में सुंदर लगता है. इस तरह के कफ ईयरिंग्स एक कान में भी पहना जाता है. नये डिजाइन के साथ ये नये ईयरिंग्स अब अपनी पैठ जमा रही है.खासियत- न्यू डिजाइन, कम कीमत, कीमत-200/- से लेकर 350/-

Next Article

Exit mobile version