आरोपी जैप जवान की गिरफ्तारी की मांग (हैरी-4)
भाजपा नेत्री के नेतृत्व में महिलाओं ने सिटी एसपी को ज्ञापन सौंपा (फ्लैग) वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमंगेतर (सुंदरनगर की कुदादा निवासी) को 16 दिनों तक सिदगोड़ा क्वार्टर में रखकर दुष्कर्म करने के मामले में फरार जैप-6 जवान सपन हांसदा की गिरफ्तारी की मांग पर भाजपा नेत्री बारी मुर्मू के नेतृत्व में सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल सिटी […]
भाजपा नेत्री के नेतृत्व में महिलाओं ने सिटी एसपी को ज्ञापन सौंपा (फ्लैग) वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमंगेतर (सुंदरनगर की कुदादा निवासी) को 16 दिनों तक सिदगोड़ा क्वार्टर में रखकर दुष्कर्म करने के मामले में फरार जैप-6 जवान सपन हांसदा की गिरफ्तारी की मांग पर भाजपा नेत्री बारी मुर्मू के नेतृत्व में सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल सिटी एसपी से मिला. ज्ञापन सौंप कर कहा कि 5 मई को सुंदरनगर थाना में पीडि़ता के बयान पर सपन के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया, लेकिन उसे अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया. कहा गया है कि सपन के चाचा मामला दर्ज करने के बाद सामाजिक रीति-रिवाज से शादी करने की बात कर रहे हैं, जिसके कारण पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है. पीडि़ता ने एसपी को बताया कि वह शादी नहीं करना चाहती है. सिटी एसपी ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई का निर्देश डीएसपी को दिया है.