घर में आग लगने से हजारों रुपये की संपत्ति जल कर राख

घर में आग लगने से हजारों रुपये की संपत्ति जल कर राख कुल शब्द(188)फोटो11-8 में है.प्रतिनिधि, चक्रधरपुररविवार की रात एक घर में आग लगने से घर में रखे समान जल कर राख हो गये. घटना रात लगभग एक बजे की है. जानकारी के मुताबिक शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 पोटका निवासी हुस्नआरा बेगम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 7:05 PM

घर में आग लगने से हजारों रुपये की संपत्ति जल कर राख कुल शब्द(188)फोटो11-8 में है.प्रतिनिधि, चक्रधरपुररविवार की रात एक घर में आग लगने से घर में रखे समान जल कर राख हो गये. घटना रात लगभग एक बजे की है. जानकारी के मुताबिक शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 पोटका निवासी हुस्नआरा बेगम के घर में रात एक बजे शार्ट सर्किट से आग लग गयी. इससे घर में रखे पलंग, गद्दा, टीवी, पंखा समेत खाने-पीने की सामग्रियां जल कर राख हो गयी. रात लगभग 1:30 बजे जब मो सलाम शौच के लिए उठे, तो देखा की हुस्नआरा बेगम के घर में आग लग चुकी थी. इसके बाद मो सलाम ने परिवार के सदस्य व आसपास के लोगों को उठा कर आग बुझाने की कोशिश की, परंतु आग काफी तेजी से जल रही थी, जिससे समय पर काबू नहीं पाया जा सका. इस दौरान हुस्नआरा बेगम ने कहा कि घर में लगभग 50 हजार रुपये की सामग्रियां रखी गयी थी. जो जल कर राख हो गये. उन्होंने कहा कि मुआवजा के लिए बीडीओ को पत्र लिख कर जानकारी दी जायेगी. आग की घटना की जानकारी मिलते ही आजसू के जिला उपाध्यक्ष दुर्गाचरण महतो ने घटनास्थल पर पहंुच कर लोगों को सांत्वना दी.

Next Article

Exit mobile version