टेलीविजन स्टार्स जैसी ज्वेलरी की है डिमांड
सिनेमा और टीवी जगत के प्रति लड़कियों का आकर्षण तो जगजाहिर है और सभी जानते हैं अपनी फेवरेट टीवी एक्ट्रेस के फैशन को फॉलो करना गर्ल्स को काफी लुभाता है. सीरियल्स में अभिनेत्रियों के द्वारा पहने गये गहने, नेकलेस या कपड़े लेटेस्ट ट्रेंड बन जाते हैं. इन दिनों टीवी पर एंटीक ज्वेलरी का काफी चलन […]
सिनेमा और टीवी जगत के प्रति लड़कियों का आकर्षण तो जगजाहिर है और सभी जानते हैं अपनी फेवरेट टीवी एक्ट्रेस के फैशन को फॉलो करना गर्ल्स को काफी लुभाता है. सीरियल्स में अभिनेत्रियों के द्वारा पहने गये गहने, नेकलेस या कपड़े लेटेस्ट ट्रेंड बन जाते हैं. इन दिनों टीवी पर एंटीक ज्वेलरी का काफी चलन है और गर्ल्स व महिलाओं में भी इस तरह ज्वेलरी की डिमांड काफी ज्यादा है. मारवाड़ी या राजस्थानी लुक की बनी इन ज्वेलरी में मोती व रेड स्टोन का प्रयोग किया गया है. इन ज्वेलरी में नेकलेस, कान की बाली और मांग टीका भी उपलब्ध हैं. कान के झुमको में मोती का किनारा भी दिया गया है जिससे इसकी खूबसूरती और भी निखर कर आती है. इन ज्वेलरीज में बड़े ही सलीके से पत्थरों को बिठाया गया है. शादी ब्याह जैसे समारोहों में इस तरह के गहनों का प्रयोग आपको आकर्षक लुक देता है. खासियत : एंटीक मेटल, सेलिब्रिटी फैशनकीमत : 1500 से लेकर 3500 रुपये
